मथुरा। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान भाव के साथ झण्डा फहराया जायेगा।हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, शिक्षकगण सार्वजनिक क्षेत्रों के उपकर्मों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा तथा वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक समूहों एवं संगठनों की सहभागिता एवं तिरंगा झण्डा बनवाने में उनके सहयोग की अपेक्षा की जायेगी।
उन्होने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोेजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराया जायेगा।जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 03 लाख 90 हजार झण्डे तैयार किये जाएंगे। जिनके निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूह एवं टेलरों को सम्मिलित करते हुए झण्डा निर्माण समूहों का गठन किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम को 103351, मथुरा छावनी परिषद को 3951, नगर पंचायत कोसी कलां को 9242, नन्दगांव को 1772, बरसाना को 1721, छाता को 3621, चौमुहां को 2027, बाजना को 1383, गोकुल को 756, महावन को 1692, बल्देव को 1817, फरह को 1602, राधाकुण्ड को 1156, गोवर्धन को 1935, सौंख 1470, विकास खण्ड बल्देव को 28627, चैमुहां को 20550, छाता को 28688, फरह को 23756, गोवर्धन को 27645, मांट को 25880, मथुरा को 21817, नन्दगांव को 20962, नौहझील को 28189 तथा राया विकास खण्ड को 24972 कुल-391876 तिरंगा झण्डें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा वितरण/बिक्री के लिए केन्द्रों को चिन्हित कर जिले के समस्त सरकारी राशन की दुकानों, सभी स्कूल एवं काॅलेज तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सुनियोजित रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर अधिकारीगण नियुक्त किये गये हैं।
जनपद में समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रैस्टोरेंट, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना, शॉपिंग कॉम्पलेक्स इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में छात्र-छात्रायें तथा आमजनता को बताते हुए जागरूक किया जायेगा।