नई दिल्ली : शेयर बाजार में बढ़त जारी है। सेंसेक्स 437 अंक उछलकर 59900 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 136 अंकों की बढ़त के साथ 17834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज अब तक इसका उच्च स्तर 17839 था। अमेरिकी शेयर बाजारों तेजी का असर मंगलवार यानी आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212 अंकों की उछाल के साथ 59675 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई है। वैसे निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले थोक कीमत सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़े पर रहेगी। जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 6.71 प्रतिशत और जून में औद्योगिक उत्पादन 12.3 प्रतिशत बढ़ा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281अंकों के फायदे के साथ 59744 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 17775 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक थे तो टॉप लूजर में ग्रासिम, हिन्डाल्को, अपोलो हास्पिटल और टाइटन।
बता दें 15 अगस्त को जहां घरेलू शेयर बाजार बंद रहे वहीं अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी। यही नहीं अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कई दिनों से गुलजार हैं। 15 अगस्त के दिन जब घरेलू शेयर बाजार बंद थे तो वॉल स्ट्रीट जनरल का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 151 अंक ऊपर 33912 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 5 कारोबारी दिन में इसने 1105 अंकों की छलांगा लगाई है।
वहीं, नैस्डैक भी 80 प्वाइंट ऊपर 13128 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। इसने भी 5 दिनों में 4.54 फीसद या 570 अंकों की उड़ान भरी है। जबकि, सोमवार को करीब 17 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने वाले एसएंडपी ने 5 दिन में 3.97 फीसद या 164 अंक की उछाल दर्ज की है।
पवन टरबाइन निर्माता कंपनी, सुजलॉन समूह का मानना है कि आरईसी के नेतृत्व में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण पुनर्वित के साथ उसकी वित्तीय कठिनाइयां दूर होंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुणे स्थित यह कंपनी कभी अपने 6,500 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का भुगतान करने को लेकर जूझ रही थी, लेकिन बेहतर ऑर्डर बुक, व्यवसाय की बेहतर संभावना और सरकार की अनुकूल नीतियां कंपनी को राहत प्रदान करेंगी।