सोलन : चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहे एक टैंकर ने बुधवार सुबह कालका-शिमला राजमार्ग पर चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और एक युवक घायल हो गया। वे एक मारुति और आई-10 कार पर सवार थे। तेज रफ्तार टैंकर चालक ने पहले विपरीत दिशा से आ रही पिकअप को टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप पीछे से आ रही एक मारुति कार पर पलट गयी और क्रैश बैरियर से भी टकाई। इसके बाद ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के कारण कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दुर्घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर टैंकर ने 4 वाहनों का मारी टक्कर, पिकअप के नीचे दबी कार