26 से 29 सितम्बर को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव सुमिता ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में एवं जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आगामी 26,27,28 एवं 29 सितम्बर 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय सिविल जज जू.डि./जे.एम. देवबंद में एनआईएक्ट की धारा 138 के अंतर्गत लम्बित मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई वादकारी अपना वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर नियत एवं निस्तारित करा सकता है।