ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को वृहद अभियान चलाकर सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों द्वारा वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने के दौरान थाना थानगांव, तालगांव, कोतवाली देहात, कोतवाली नगर व महमूदाबाद द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे कुल 242.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है। बरामदगी के संबंध में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। विवरण-
थाना कोतवाली नगर द्वारा कुल 95 ग्राम अवैध स्मैक सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.शकील पुत्र सहमत अली 2. सुबराती पुत्र सहमत अली सर्व नि0 गण भुइलाकला थाना मानपुर जनपद सीतापुर को क्रमशः 55 ग्राम व 40 ग्राम नाजायज स्मैक(कुल 95 ग्राम अवैध स्मैक) सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 399/22, 400/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया। और थाना कोतवाली देहात द्वारा कुल 78 ग्राम अवैध स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गुलशन पुत्र कांता नि0 महेशपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को 78 ग्राम नाजायज स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 313/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया। और थाना थानगांव द्वारा कुल 32.50 ग्राम अवैध स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विरेश पुत्र मोहन नि0 महमदपुर मजरा बंभिया थाना रेउसा जनपद सीतापुर को 32.50 ग्राम नाजायज स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 272/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया। तथा थाना तालगांव द्वारा 27 ग्राम अवैध स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त कल्लू पुत्र स्वर्गीय बुद्धा निवासी ग्राम गोडरिया थाना तालगांव जनपद सीतापुर को 27 ग्राम नाजायज स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 281/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया। थाना महमूदाबाद द्वारा 10 ग्राम अवैध स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त यज्ञदत्त पुत्र लालता प्रसाद नि0 बकरापुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को 27 ग्राम नाजायज स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 360/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया।