दक्षिणी मिस्र में सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

काहिरा : दक्षिण मिस्र में एक बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय अधिकारियों ने यहां जारी बयान में बताया कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब काहिरा से 273 किलोमीटर दूर मिन्या सूबे में राजमर्ग पर बस टायर फटने की वजह से पलट गई। बयान के मुताबिक, बस सोहाग प्रांत से काहिरा जा रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मिन्या के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।