बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

बिहार के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के 1511 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा जारी नोटिफिकेश के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19  अगस्त 2022 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 तय की गई है। ये भर्ती तीन वर्ष के लिए की जानी है। उम्मीदार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

पदों का ब्योरा

एंटोमी 78

फिजियोलॉजी 72

जीव रसायन 72

पेथोल़ॉजी 72

माइक्रोबायोलॉजी 71

फार्माकोलॉजी 72

एफएमटी 76

पीएसएम 61

नाक, कान और गला विभाग 60

मेडिसिन 94

टीबी चेस्ट 74

त्वचा रोग 68

साइकियाट्री 66

जिरियाट्रिक्स 34

एनेस्थेसिया 141

रेडियोलोजी 81

पीएमआर 64

रेडियोथेरेपी 72

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी सुपर स्पेशलिस्ट 2

न्यूरो सर्जरी सुपर स्पेशलिटी 34

इनफेंट सर्जरी सुपर स्पेशलिटी 03

कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी 35

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी 02

एंडोक्रिनोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी 02

नेफ्रोलॉजी सुपर स्पेशलिटी 36

न्यूरोलॉजी सुपर स्पेशलिटी 35

प्लास्टिक सर्जरी सुपर स्पेशलिटी 32

नियोनेटोलॉजी सुपर स्पेशलिटी 02

योग्यता

बिहार स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विभाग में पीजी डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। 

वेतनमान - लेवल-9 एवं भत्ते

आवेदन फीस 

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 2250/-

एससी/एसटी/पीएच: 2250/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।