02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 03 अदद बैट्री ई-रिक्शा व 1500 रूपया बरामद
चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की 02 घटनाओं का खुलाशा करते हुए 02 चोरों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से चोरी की गयी 03 अदद बैट्री व 1500 रूपये बरामद किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि उ0नि0 राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईटा मण्डी कस्बा पहाड़ी से अभियुक्त (1) रामप्रकाश उर्फ छुट्टन पुत्र हीरालाल निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट (2) विनीत कुमार पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी महाराजपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से थाना पहाड़ी में पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2022 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित 03 अदद बैट्री ई-रिक्शा व मु0अ0सं0 99/2022 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित 1500 रूपये बरामद किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों ने दिनाँक-02-03.08.2022 की रात्रि में कर्वी रोड पर पाण्डेय ढाबा के पास मकान में खड़े ई-रिक्शा की चार बैट्रियां चोरी किये थे जिसमें से 01बैट्री टूट गयी थी।
जिसे कबाड़ी को 1000 रूपये में बेंच दिये थे जो रूपया मिला था हम दोनों ने खाने पीने में खर्च कर दिया था तथा तीन बैट्री हमारे पास थी तथा हम दोनों ने मिलकर दिनाँक- 30 व 31 जुलाई 2022 की रात्रि में ठेका देशी शराब की दुकान वाले मकान के गेट का ताला तोड़कर 3000 रूपये व 28 किलोग्राम गेहूं चोरी किया था चोरी किये गये रूपये हम दोनों ने आपस में बांट लिये थे ।
अभियुक्त रामप्रकाश उर्फ छुट्टन की जामातलाशी से 900 रूपये तथा अभियुक्त विनीत कुमार की जामातलाशी से 600 रूपये बरामद हुए बरामदशुदा रूपयों के बारे में बताए कि यह रूपया ठेका देशी शराब कस्बा पहाड़ी के पास मकान में की गयी चोरी का बचा हुआ है । चोरी की 03 अदद बैट्री एवं 1500 रूपया की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
बरामदगीः-1.03 अदद बैट्री ई-रिक्शा 2.1500 रूपये
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-1.उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना पहाड़ी 2.आरक्षी बृजेन्द्र सिंह 3.आरक्षी दिलीप कुमार।