बी0डी0ओ शाहगढ ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी अन्जनी कुमार द्विवेदी को किया सम्मानित

अमेठी। अजादी के 75 वर्षगाठ मे स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को आज बी0डी0ओ0 शाहगढ ने प्रधान इकसारा सहित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 वीरेन्द्र प्रताप उर्फ प्रताप नरायण दूबे के स्मारक स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया और सेनानी उत्तराधिकारी अन्जनी कुमार द्विवेदी को झण्डा व मिठाई देकर सम्मानित किया मौके पर प्राथमिक विद्यालय वीररामपुर के बच्चो ने राष्ट्रगान किया झण्डा रोहण के कार्यक्रम मे बी0डी0ओ0 शाहगढ के साथ ए0डी0ओ पंचायत शाहगढ प्रधान व कोटेदार इकसारा नोडल इकसारा मायावती,प्राथमिक विद्यालय वीररामपुर के बच्चे एवं समस्त अध्यापक सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।