चित्रकूट | उ० म० रे० प्रयागराज डिवीजन के अन्तर्गत मानिकपुर रेलवे स्टेशन में संचालित आर ० एम ० एस ० एवं पार्सल सेवा बहाल किये जाने के सम्बन्ध में । कृपया सच्चिदानन्द द्विवेदी सभासद नगर पंचायत मानिकपुर जनपद चित्रकूट के संलग्न प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें । रेलवे स्टेशन मानिकपुर में डाक प्रेषित करने / रजिस्ट्र हेतु आर ० एम ० एस ० सेवा एवं सामान बाहर भेजने एवं मंगाने हेतु पार्सल सेवा विगत कई वर्षों से पूर्व से संचालित हो रही है ।
ज्ञात हुआ है , कि उक्त दोनों सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किये गये है । रेलवे स्टेशन मानिकपुर के प्लेटफार्म काफी लम्बे एवं शैडयुक्त है , जिससे सामान की खराब होने का कोई विषय नहीं है । अतः आपसे अपेक्षा है , कि रेलवे स्टेशन मानिकपुर में प्लेटफार्मों शैडों की जाँच कराकर उक्त दोनों सेवाएं बहाल कराने का कष्ट करें ।