नई दिल्ली : अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं और डोमिनोज पिज्जा का ऑर्डर जोमैटो और स्विगी से करते हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। डोमिनोज पिज्जा आने वाले दिनों में स्विगी और जोमैटो के प्लेटफाॅर्म से हट सकता है। कंपनी फूड डिलीवरी ऑर्डर करने वाले प्लेटफाॅर्म के द्वारा वसूले जा रहे कमीशन से काफी परेशान है। समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार अगर जोमैटो और स्विगी ने फिर कमीशन बढ़ाया तो डोमिनोज पिज्जा बनाने वाली कंपनी जुबिलिएनट फूडवर्क्स इन प्लेटफाॅर्म से दूरी बना सकती है।
डोमिनोज इंडिया के अनुसार उनके कुल बिजनेस में 27% ऑर्डर ऑनलाइन आता है। इसमें कंपनी की अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप से मिलने वाला ऑर्डर शामिल है। राॅयटर्स के अनुसार 19 जुलाई CCI को लिख अपने पत्र में कंपनी ने बताया, 'अगर कमीशन में इजाफा किया गया तो जुबिलिएनट अपना बिजनेस ऑनलाइन रेस्टोरेंट से इन हाउस ऑर्डर सिस्टम पर शिफ्ट कर देगा।'
नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने जोमैटो और स्विगी पर ज्यादा कमीशन, व्यवहार जैसी शिकायतें CCI से की थी। इस पूरे मसले पर भी जांच चल रही है। इन फूड डिलीवरी प्लेटफाॅर्म पर आरोप है कि ये 20 से 30 प्रतिशत कमीशन ले रहे हैं। राॅयटर्स को नाम छापने की शर्त पर एक एक्जक्यूटिव ने बताया कि जोमेटो और स्विगी द्वारा वसूला जा रहा कमीशन डोमिनोज के साथ-साथ अन्य रेस्टोरेंट के लिए चिंता का विषय है। अधिकारी के अनुसार, 'अगर फिर कमीशन बढ़ता है तो इसका भार कंज्यूमर पर दिखेगा।'