UP लेखपाल भर्ती में वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग की राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 31 जुलाई को यूपी के 12 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 501 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के इंतजार के बीच युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र ट्वीट कर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 31 जुलाई को प्रस्तावित राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में पदों के सापेक्ष 25 फीसदी प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपीएसआई, यूपीपीएससी, जूनियर असिस्टेंट जैसी कई भर्तियों में चयनित हो चुके अथवा भविष्य में सफल होने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति न मिलने या अन्य वजहों से शामिल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी ने पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, फिर इसे स्थगित कर 31 जुलाई किया गया।

यूपी लेखपाल परीक्षा कुल मिलाकर दो घंटे की होगी। परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, अगर आपका जवाब गलत है तो आपका एक चौथाई अंक काट दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे।