वेब फिल्म 'तन बदन' के निर्देशक तन्मय गोपाल ने हिन्दी, भोजपुरी, बंगाली, गुजराती और उडिया फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है और विज्ञापन फिल्में और वेब सीरीज का भी निर्देशन कर चुके हैं।
बकौल निर्देशक तन्मय गोपाल 'तन बदन' के माध्यम से हमने यह दिखाने का प्रयास किया है कि वक्त रहते लड़की लडके का विवाह हो जाना चाहिए, नहीं तो वो एक उम्र के बाद भटकने लगते हैं।