रणबीर ने इंटरव्यू में कहा, हां उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी, तू बहुत पछताएगा। ऋषि कपूर ने रणबीर से कहा था कि करण मल्होत्रा बहुत ही हार्ड टास्कमास्टर है, बहुत सारे टेक्स लेता है और बड़ा तड़पाता है। करण के साथ काम करने के लिए ऋषि कपूर ने रणबीर को तैयार रहने को कहा लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि जब फिल्म लोग देखते है तो हमारी सारी मेहनत वसूल हो जाती है। रणबीर ने यह भी बताया कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए एक डरावने सपने जैसा था।
यह फिल्म उनके और वाणी के लिए शारीरिक तौर पर सबसे ज्यादा थका देने वाली फिल्म थी। रणबीर ने आगे यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने इस फिल्म के लिए पसीना बहाया है। रणबीर ने बताया कि मुंबई की गर्मी में उन्हें ऊनी कपड़े पहनकर शूटना पड़ता था, जो काफी मुश्किल था। रणबीर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा के निर्देशक करण मल्होत्रा है । इससे पहले उनके पिता ऋषि कपूर भी करण मल्होत्रा के साथ फिल्म अग्निपथ में काम कर चुके हैं। ऋषि कपूर के इस दुनिया के जाने के बाद से रणबीर उन्हें काफी मिस करते है। हाल ही में ऋषि कपूर की उन्हें दी हुई चेतावनी वाले किस्से को शेयर करके उन्होंने ऋषि कपूर की यादों को ताजा कर दिया ।