जो है एक पुण्य का काम!
रक्तदान से होता है जीवनदान,
किसी की बचती है जान!
इंसान अपने खून से बचाता जीवन,
मानव तब कहलाता है सबसे महान!
रक्तदान से बड़ा दान नहीं,
हो सके तो करो यह काम!
किसी की जिंदगी बचाने के लिए,
करो अपना रक्तदान!
पहले रक्त का जांच होता है,
फिर होता है आगे काम!
रक्तदान का कोई मोल नहीं है
ये अनमोल है!
रक्तदान से मिलता है सम्मान,
रक्तदान है जीवनदान!
प्रस्तुति
कृष्णा चौहान
अमेरी,तह.-बरमकेला
जिला-रायगढ़(छ.ग.)
मो.न.-6260891787