मनप्रीत ने इंग्लैंड के लिये रवाना होने से पहले टीम की उत्सुकता के बारे में कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में पोडियम पर जगह बनाने का लक्ष्य रखेंगे। मनप्रीत ने कहा, ''हम इस आयोजन के लिये काफी उत्साहित हैं। क्योंकि इसके लिये हमने काफी लंबे समय तक तैयारी की है। हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। हमने पिछले कुछ महीनों में अपनी कमजोरियों और मजबूतियों पर काम किया है। हम यहां पदक जीतने के लिये हर मुमकिन प्रयास करेंगे।''
उन्होंने कहा, ''इस समय हम बर्मिंघम पहुंचकर वहां के मौसम और खेल वातावरण के अनुरूप ढलने के बारे में सोच रहे हैं। हम अपने पहले मैच की तैयारी भी कर रहे हैं, क्योंकि घाना के खिलाफ जीतना हमारे अभियान को मजबूत शुरुआत देने के लिये महत्वपूर्ण होगा।'' भारत अपने राष्ट्रमंडल खेल 2022 अभियान की शुरुआत 31 जुलाई को घाना के खिलाफ करेगा।