ट्रांसफार्मर से लटकते जर्जर तारों से जान का खतरा

 कटरा बाजार (गोंडा)। विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते खेत मे लगे ट्रांसफार्मर से नीचे लटकते जर्जर तारो से इंसान सहित बेजुबान पशुओं की जान जाने का खतरा बना हुआ है। 250 केबीए के ट्रासफार्मर के लटकते हुए मकरे के जाल जैसे तारो ने आस पास के लोगो व खेती कर रहे किसान की सरदर्दी बढ़ा दी है। वार्ड नं 1 नाऊटोला मे ट्रांसफार्मर से जर्जर लटकते हुए तार की शिकायत सुरेंद्र जायसवाल ने विभाग के अधिकारियों से की है। 

लेकिन झूठे आश्वासन के शिवा उन्हे कुछ नही मिला जायसवाल ने बताया कि इतने नीचे लटकते हुऐ नंगे तारो से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। जिसमे इंसान सहित किसी बेजुबान की जान भी जा सकती है। जबकि इस बारे मे विद्युत विभाग के कर्मचारियों सहित अधिकारियों को कई बार फोन पर सूचित कर चुका हूं। लेकिन अभी तक कोई झाकने नही आया है।