सहारनपुर। एक और जहां योगी सरकार प्रदेश में गरीबों को 1 महीने में दो बार राशन देने की बात कर रही है तो वहीं कुछ राशन डिपो धारक सरकार सहित गरीब लोगों को चूना लगाने सहित अपना गोदाम भरने का काम जारी है, वही ताजा मामला सहारनपुर के गांव चक आदमपुर काहे जाकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले इसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी सहित जिलाधिकारी से की थी, शिकायत के बाद अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने आज गांव में एक जांच टीम जांच करने के लिए भेजी।
वही सुबह 9.00 बजे से जांच टीम गांव में जांच कर रही है और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राशन डिपो धारक कौन-कौन अभी तो 2 किलो राशन कम देता है तो किसी का राशन पूरा ही गायब कर दिया जाता है यहां तक की गरीबों को धमकी तक दी जाती है कि आखिरकार उन पर जो किया जा सकता है वह कर सकते हैं।
भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय महासचिव कारी नौशाद राव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत उनके कार्यालय पर पहुंच कर दी गई थी जिसके बाद अधिकारियों को अवगत कराया गया और जांच के बाद गांव में जांच कर रही है जिसमें उन्होंने जांच के बाद राशन डिपो धारक का कोटा निरस्त करने सहित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और अगर कार्रवाई नहीं होती तो धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।