पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 259/2021 धारा 395/412 भादवि में वांछित व 15 हजार रुपये के इनामिया कान्हा पुत्र सत्यनारायण निवासी हलैया थाना मुरसान जिला हाथरस को यमुना एक्सप्रेस वे के हरनौल अन्डरपास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक अदद तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।
वही सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सन्दीप कुमार ने मय टीम के धारा147/148/149/323/325/307/504/506/120बी भादवि थाना कोसीकलां में वांछित भगवान सिंह उर्फ पप्पी पुत्र कुमरलाल उर्फ गप्पन निवासी ग्राम जाब थाना कोसीकला को घर से गिरफ्तार किया है।