AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने विभिन्न नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर वैकेंसी निकली हैं। वैकेंसी की संख्या 18 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एएआई की आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 है।
पद, वैकेंसी व योग्यता
सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशंस) - 3 पद ।
ग्रेजुएट एवं एलएमवी लाइसेंस। व दो साल का संबंधित फील्ड का अनुभव।
सीनियर असिस्टेंट फाइनेंस- 2 पद।
बीकॉम में ग्रेजुएशन। तीन से 6 साल का अनुभव।
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 9 पद।
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन / रेडियो इंजीनियरिंग । एवं दो साल का अनुभव।
सीनियर असिस्टेंट (आधिकारिक भाषा) - 2 पद।
एमए इन हिंदी। ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय के साथ। य़ा
एमए इन इंग्लिश। ग्रेजुएशन में हिंदी विषय के साथ। य़ा
किसी भी विषय में मास्टर। हिंदी या इंग्लिश ग्रेजुएशन लेवल पर अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो।
जूनियर असिस्टेंट - 2 पद।
ग्रेजुएशन व टाइपिंग का ज्ञान। 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग या फिर 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।
अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए - 30 वर्ष। आयु की गणना 30 अप्रैल 2022 से होगी।
अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एग्जाम होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
सीनियर असिस्टेंट - 36000-3%- 110000
जूनियर असिस्टेंट - 31000 - 3%- 92000
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग व ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये
एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
अप्रेंटिस जिन्होंने एएआई में सफलतापूर्वक एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी की है, उन्हें किसी भी शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
सभी वर्गों को कोविड-19 से बचाव के प्रबंध के लिए तय किए गए शुल्क 90 रुपये का भुगतान करना होगा।