रिजल्ट के बाद 20 जून 2022 से स्कूल के प्रमुख 12वीं के बच्चों की मार्कशीट, सर्टिफिकेट व अन्य डॉक्यूमेंट संबंधित कैंप से लेंगे और स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वितरित करेंगे।
परीक्षा परिणाम की घोषणा काउंसिल के विद्यासागर भवन की 7वीं मंजिल पर स्थित रब्रीन्द्र मिलन मंच से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से की जाएगी।
पिछले वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल बोर्ड उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। डब्ल्यूबीसीएचएस ने कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए 40:60 फॉर्मूला जारी किया था। इस फॉर्मूल के हिसाब से 10वीं वार्षिक परीक्षा के अंकों का भार 40 फीसदी और कक्षा 11 की फाइनल परीक्षा व 12वीं के प्रैक्टिकल व थ्योरी के अंकों का भार 60 फीसदी रखा गया था। उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए करीब 819202 लाख पंजीकृत थे। रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किया गया था। कुल 97.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।