SL vs AUS: वनडे मैच के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का शुक्रिया अदा किया, समर्थन में लगाए नारे

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू टीम ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, चौथा वनडे मैच चार विकेट से जीतने के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज जीत ली थी। सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और यह टीम 43.1 ओवर में 160 रन के अंदर सिमट गई थी। हालांकि, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसान लक्ष्य का पीछा करने में काफी मुश्किल आई। एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 और कैमरून ग्रीन ने नाबाद 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था सात दशक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। विदेशी मुद्रा के भंडार में कमी के चलते यहां आयात में समस्या आ रही है। इस देश में जरूरी चीजें जैसे खाना, ईंधन और दवाइयों की कमी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के श्रीलंका दौरे से इस देश में विदेशी मुद्रा आई है, जिससे चीजों के आयात में मदद मिलगी। साथ ही श्रीलंका के पर्यटन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है, जो इस देश की अर्थव्यवस्था का सबसे अहम हिस्सा है। 

ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे से श्रीलंका को जो फायदा हुआ है, उसके लिए श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का शुक्रिया भी अदा किया। कोलंबो के मैदान पर श्रीलंकाई दर्शक ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया के नार लगाने लगे। कई श्रीलंकाई फैन मैदान में पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुक्रिया अदा किया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने समर्थन के लिए श्रीलंकाई फैंस का भी शुक्रिया कहा और इस दौरान वो भावुक हो गए। वनडे सीरीजज जीतने वाली श्रीलंका टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन श्रीलंका जिस तरह खेला उसे उसका श्रेय मिलना चाहिए। वो जीत के हकदार थे। इसके साथ ही फिंच ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर भी संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा "मैं सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, वो सभी शानदार थे।" अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 29 जून से शुरू होगा और दूसरा मैच आठ जुलाई से शुरू होगा।