इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। दरअसल राजस्थान बोर्ड टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। 12वीं साइंस की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अभी आर्ट्स वर्ग के और दसवीं के स्टूडेंट्स को भी रिजल्ट का इंतजार करना होगा। वहीं 5वीं औक 8वीं के 25 लाख स्टूडेंट्स भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस रिजल्ट में पासिंग पर्सेंटेज कम रह सकता है। दरअसल पिछले साल आंतरिक मूल्यांकन के कारण नंबर अधिक आए थे, इस बार परीक्षा हुई हैं तो पर्सेंटेज कम हो सकता है।