मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश मैच की बात करें तो यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और तीसरी ही गेंद पर यश दयाल ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 87 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 100 रन बनाए और हार्दिक तैमोर 51 रन बनाकर नाबाद हैं। 40 रन की पारी सरफराज खान ने भी खेली।
वहीं, बंगाल बनाम मध्य प्रदेश सेमीफाइनल मैच में एमपी के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। हिमांशू मंत्री 134 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि 63 रन अक्षत रघुवंशी ने बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। मध्य प्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव महज 10 रन बना सके। ऐसे में मैच का दूसरा दिन अहम होगा।