पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीनस्वीप करने के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने इसको लेकर कहा, 'हमें अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। हम अभी भी बीच के ओवरों में एकसाथ विकेट गंवा देते हैं, जिससे टीम बैकफुट पर चली जाती है।'
बाबर ने आगे कहा, 'यहां खिलाड़ियों को बेहतर फोकस के साथ खेलना होगा। यह ऐसा एरिया है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। फील्डिंग हमारी बेहतर हुई है, लेकिन अगर विरोधी टीम कोई अच्छी साझेदारी बनाती है, तो अभी भी हमारी बॉडी लैंग्वेज बिगड़ जाती है। यह एक और ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें सुधार की जरूरत है।'