इससे पहले महाराष्ट्र 12वीं परिणाम 2022 घोषित किया जा चुका है। 12वीं में 94.22 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
पुणे राज्य बोर्ड कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे और अलग-अलग स्कूलों द्वारा मार्कशीट की हार्डकॉपी बाद में वितरित की जाएगी। शिक्षकों ने इस साल राज्य के कुछ हिस्सों में यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूरी की है।"
Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'Maharashtra SSC Result 2022' (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 4- पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपका महाराष्ट्र 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से पहले जारी किया जा रहा है।
पिछले वर्ष कैसा रहा था 10वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष एमएसबीएसएचएसई 10वीं ( महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा ) और एमएसबीएसएचएसई एचएससी परीक्षा ( महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा ) को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया था। 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा तय की गई एक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। बोर्ड ने पिछले वर्ष मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट भी जारी नहीं की थी क्योंकि परीक्षाएं नहीं हुई थीं। पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 99.95 फीसदी पास प्रतिशत रहा था। कोंकण रीजन का रिजल्ट 100 फीसदी और नागपुर का 99.84 फीसदी रिजल्ट रहा है। 957 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी अंक आए थे।