LDA व पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही बेवा महिला

संवाददाता मोहम्मद सैफ साबरी

राजधानी लखनऊ के थाना माहनगर के अंतर्गत रहने वाली बेवा तरन्नुम खान लगातार LDA से लेकर पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही नहीं मिल रहा न्याय हवा हवाई साबित हो रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्देश। ज्ञात्व है कि मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी गरीब  की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। सिर्फ पेशेवर माफिया,अपराधियों या फिर माफिया की अवैध सम्पत्तियों पर ही बुलडोजर  चले। इतना ही नहीं गरीबों, और व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर ही कार्रवाई हो। लगातार अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा गरीबों को न्याय, निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में रहने वाली बेवा महिला तरन्नुम खान 6 महीनों से पीड़ित विभागों के लगातार चक्कर काट रही है। जिला अधिकारी से लेकर पुलिस विभाग एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं मिल रहा इन्साफ बताते चलें कि एलडीए द्वारा मुकतेश्वर मिश्रा उर्फ पिन्टू को मात्र नोटिस जारी कर पल्ल झाड़ लिया। लेकिन कार्रवाही के नाम पर अपने को ठगा सा महसूस कर रही बेवा तरन्नुम खान। पीड़ित लगातार विभागों के चक्कर लगा रही है। लेकिन सिर्फ अधिकारियों से आश्वासन के सिवा अभी तक नहीं मिला न्याय। मालूम हुआ कि पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज की रहने वाली तरन्नुम खान ने पत्रकारों को बताया मेरे पति काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिनका कुछ महीने पहले स्वर्गवास हो गया। मेरे पति की बीमारी के चलते मेरे पड़ोसी ने मेरी छत पर कब्जा कर लिया और मेरी दीवार तोड़कर दरवाजा लगा लिया। मेरे पिता रफी खान ने दिनांक 24,01,2022 को कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र महानगर थाने में दिया था। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मुकतेश्वर मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी सी 12/9 पेपर मिल कॉलोनी में द्वितीय तल पर अवैध निर्माण किया है। जिस के संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिनांक 27,01,2022 को नोटिस जारी किया था। यह निर्माण अपने हाथों से गिरा लें वरना विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उस की दबंगई के आगे पुलिस एवं एलडीए विभाग दोनों ही बेबस नजर आ रहा है। एक तरफ तो माननीय मुख्यमंत्री जी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। अवैध निर्माण करने वाले दबंगों को बख्शा नहीं जाएगा वहीँ दूसरी तरफ ज़मीनी स्तर पर शून्य नज़र आरहा है। पति निसार अहमद खान के देहांत के बाद तरन्नुम खान ने लखनऊ जिला अधिकारी को दिनांक 13,05,2022 को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। इनकी गुंडई क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। मेरी छत पर पूरी तरह काबिज़ हैं। उनके कब्जे से हमारी छत को मुक्त कराया जाए। पीड़ित महिला ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है। इनकी दबंगई के आगे पुलिस एवं एलडीए विभाग दोनों ही बे बस नजर आ रहा है।

.