Indian Army Infantry School Recruitment 2022: कई पदों पर निकली वैकेंसी, 81,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी

Indian Army Infantry School Recruitment 2022: भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, इन्फैंट्री स्कूल (MHOW) ने ड्राफ्ट्समैन, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, सिविलियन मोटर ड्राइवर, कुक, ट्रांसलेंटर, बार्बर (नाई) और आर्टिस्ट या मॉडर मेकक के पद के लिए 100 से अधिक रिक्तियों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

पदों के बारे में

इन्फैंट्री स्कूल, Mhow स्टेशन पर भर्ती

ड्राफ्ट्समैन - 01 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क - 10 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 02 पद

सिविलियन मोटर ड्राइवर - 19 पद

कुक - 31 पद

ट्रांसलेटर - 01 पद

नाई - 01 पद

बेलगाम (कर्नाटक) स्टेशन भर्ती

लोअर डिवीजन क्लर्क - 08 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 02 पद

सिविलियन मोटर ड्राइवर - 13 पद

रसोइया - 12 पद

आर्टिस्ट या मॉडल मेकर - 01 पद

जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इन सभी पदों पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।

सैलरी के बारे में

इन्फैंट्री स्कूल, Mhow स्टेशन पर भर्ती

ड्राफ्ट्समैन- 25500-81100 रुपये

लोअर डिवीजन क्लर्क - 19900-63200 रुपये

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 25500-81100 रुपये

सिविलियन मोटर ड्राइवर - 19900-63200 रुपये

कुक -  19900-63200 रुपये

ट्रांसलेटर -19900-63200 रुपये

नाई - 18000-56900रुपये

बेलगाम (कर्नाटक) स्टेशन भर्ती

लोअर डिवीजन क्लर्क - 19900-63200 रुपये

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 25500-81100 रुपये

सिविलियन मोटर ड्राइवर - 19900-63200 रुपये

कुक - 19900-63200 रुपये

आर्टिस्ट या मॉडल मेकर -18000-56900 रुपये

जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख- 18 जून 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  25 जुलाई 2022

कैसे करना है आवेदन

सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स  के साथ एक सेल्फ अटेस्टेड रजिस्टर्ड  लिफाफे  पर न्यूनतम 25  रुपये का डाक टिकट चिपका कर नीचे दिए पते पर भेजना होगा।

पता:-  द  प्रेजाइडिंग ऑफिसर,  सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, एप्लीकेशन स्क्रूटनी बोर्ड, द इन्फैंट्री स्कूल Mhow (एमपी) – 453441

इंडियन आर्मी इन्फैंट्री स्कूल भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

चयन सख्ती से योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और जहां कहीं आवश्यक हो, स्किल/ट्रेड परीक्षा शामिल होगी। सभी ग्रुप 'C' पदों के लिए चयन केवल लिखित परीक्षा में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाएगा, जो कि स्किल/ट्रेड  परीक्षा में योग्यता के अधीन हो सकता है।

ऐसे होगी परीक्षा, जानें- पैटर्न

- परीक्षा में  पेपर- I में  जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप)

-  पेपर- II में जनरल अवेयरनेस  (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप)

- पेपर- III में जनरल इंग्लिश  (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप)

- पेपर- IV न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड  (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप)

बता दें, पेपर- I और पेपर -IV में  25 प्रश्न 25 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। वहीं  पेपर- II और पेपर -III में  50 प्रश्न 50 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। परीक्षा की समय दो घंटे का होगा। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा, लेकिन इंग्लिश सेक्शन में पूछे गए प्रश्न इंग्लिश में ही होंगे।