आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि भारत के लिए केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक टॉप स्कोरर होंगे। मेरी पहली भविष्यवाणी ये है कि ये सीरीज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के लिए एक अच्छी होने वाली है।' उन्होंने साथ ही कहा कि कगिसो रबाडा इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। रबाडा ने भारत के खिलाफ अब तक चार विकेट झटके हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'दूसरी बात, मैं यह कह रहा हूं कि रबाडा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। अगर हम दोनों देशों को शामिल करते हैं, तो रबाडा के पास भी सबसे ज्यादा विकेट हो सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है।'
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने भविष्यवाणी की कि हाल में अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या सीरीज में कम से एक मैच में मैन ऑफ द मैच बनेंगे। उन्होंने साथ ही यह भी बताया पांच मैचों की टी20 सीरीज में कौन सी टीम विजेता बनेगी। चोपड़ा ने कहा, 'हार्दिक पांड्या को कम से कम एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा। यह पांच मैचों की सीरीज है, उसने गुजरात (टाइटन्स) के लिए गेंदबाजी की, इसलिए वह यहां भी गेंदबाजी करेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा। मुझे लगता है कि भारत इस टी20 सीरीज को 3-2 से जीतेगा। यह एक करीबी मुकाबला होने जा रहा है, लेकिन अंत में भारत जीतेगा।'