वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की टीम 102 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप ने उन्हें 106 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंचा दिया। वहीं, भारतीय टीम 105 रेटिंग प्वाइंट्स के बाद अब पांचवें स्थान पर है। इस साल भारत ने सिर्फ तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और उन तीनों ही मैचों में टीम को हार मिली थी।
ICC ODI Team Rankings में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड का कब्जा है, जिसके खाते में 125 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके खाते में 124 अंक हैं और तीसरे स्थान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया के खाते में 107 अंक हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने पर होंगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 14 जून से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम के पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा।