फाइनल मुकाबले को इगा ने पूरी तरह से एकतरफा बना डाला और 18 साल की कोको को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। इगा ने इस मैच को महज एक घंटे आठ मिनट में जीत लिया और ये उनकी लगातार 35वीं जीत रही। इसके अलावा ये दूसरा मौका था जब इगा ने लाल बजरी पर अपना जौहर दिखाया और चैंपियन बनी। इससे पहले वो एक बार ये खिताब जीत चुकी हैं और साल 2020 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया था। इगा ने अब तक सिर्फ दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और दोनों बार उन्होंने फ्रेंच ओपन में ही बाजी मारी है।
फाइनल मैच में इगा स्विएटेक शुरू से ही कोको गाफ पर पूरी तरह से हावी रहीं और उन्होंने अपने फोरहैंड व बैकहैंड का इस्तेमाल पूरे परफेक्शन के साथ किया। गाफ इस मुकाबले में इगा की गति के सामने पूरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आ रही थीं और मैच के दौरान कई बार उनका लय टूटता हुआ नजर आया। इससे पहले इगा इस सीजन में यानी 2022 में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं और वो इससे आगे नहीं बढ़ पाई थीं।