बता दें बोर्ड ने पोस्ट कोड 17/21 के तहत निजी सहायक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। कुल 84 पदों के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के लिए स्किल टेस्ट देने के लिए 840 छात्रों को चिन्हित किया गया, जिनमें से 483 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
24 अप्रैल से 18 मई के बीच आयोजित स्किल टेस्ट के आधार पर बोर्ड ने आगे की चयन प्रक्रिया के लिए 144 छात्रों को चिन्हित किया है, जिनसे दस्तावेज अपलोड करने को कहा है। इसके बाद बोर्ड की तरफ से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।