ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सरकारी अफसरों के कार्यालयों में प्राइवेट कर्मियों से सरकारी काम करवाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। और वही जिलाधिकारी ने अफसरों को हिदायत देते हुए निजी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर स्वयं कार्य करने का आदेश जारी किया है। तथा डीएम ने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश देते हुए सभी से एक शपथ पत्र भी देने की बात कही है। इस शपथ पत्र के बाद अगर किसी भी कार्यालय में प्राइवेट कर्मियों से काम करवाता हुआ पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही कर के केस दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
और डीएम अनुज सिंह ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व सरकारी कार्यों की गोपनीयता को देखते हुए अब अफसरों पर लगाम कसी है। तथा डीएम ने सभी विभागध्यक्षों के शपथ पत्र भी मांगा है जो कि एक दिन के भीतर ही डीएम कार्यालय में जमा करना है, जिसमें यह प्रमाण देना है कि उनके कार्यालय में अब कोई प्राइवेट कर्मी काम नहीं कर रहा है। डीएम का कहना है कि इस शपथ पत्र के बाद भी अगर निजी कर्मी काम कराने की शिकायत मिलती है और जांच के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही केस भी दर्ज कराया जाएगा।
.