शौचालय के संचालन में गड़बड़ी पर डीपीआरओ ने मांगा स्पष्टीकरण
अकबरपुर कानपुर देहात :जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बरौला का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के अन्तर्गत निर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण के समय निम्न कमिया पायी गयी। जिसमें सामुदायिक शौचालय में ताला लगा, अक्रियाशील व सामने अत्यधिक गंदगी पायी गयी। सामुदायिक शौचालय में कार्यरत केयर टेकर अनुपस्थित पायी गयी। समर खराब व हैण्डपम्प न लगने के कारण सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं पायी गयी। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनो द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा समय सारणी के अनुसार सामुदायिक शौचालय का संचालन नही किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर 2021 से अबतक मात्र 54000 रू० का भुगतान स्वयं सहायता समूह के खाते में किया गया है। जबकि समूह द्वारा केयर टेकर को मानदेय भुगतान की स्पष्ट जानकारी नहीं दी सकी। देने के साथ ही अद्ययतन भुगतान नही किया गया है। सामुदायिक शौचालय के विद्युत बिल के भुगतान के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी। उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत ग्राम पंचायत सचिव अनुपमा सिंह के कार्य में प्रतीत होता है कि आप द्वारा शासन की शीर्ष प्राथमिकता के इस कार्यक्रम में कोई रूचि नही ली जा रही है। जिससे ग्राम वासियों सामुदायिक शौचालय का लाभ नही मिल पाने के साथ जनपद की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) से समन्वय स्थापित करते हुए संचालन से सम्बन्धित कमियों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करेंगे। पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर अपना स्पष्टीकरण मयसाक्ष्यों सहित स्वयं अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे। सही जवाब न मिलने पर उनके विरूद्ध प्रशासनिक व निलम्बन की कार्यवाही प्रेषित कर दी जायेगी।