गाय को बरछी मारने पर मौत, आरोपित गिरफ्तार

बांदा/तिंदवारी। पालतू गाय को बरछी मार कर हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के मिरगहनी गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र रामविशाल यादव की गाय खूंटे से छूटकर पड़ोसी मौला बक्श पुत्र शब्दर अली की  चरही में भूसा खाने लगी, जितेंद्र की गाय को उसकी चरही पर भूसा खाते देख गुस्साए मौलाबक्श ने गाय पर बरछी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये, कुछ देर बार गाय की मृत्यु हो गई। मौला बक्श ने गाय को आनन फानन में ज़मीन में गड्ढा खोदवा कर दफन करवा दिया। जितेंद्र ने मंगलवार को मौलाबक्श के खिलाफ तहरीर थाने में दी थी। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक कृष्णदत्त त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर पपरेंदा तिराहे से मौलाबक्श को गिरफ्तार कर गौ हत्या की धाराओं पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।