विद्या बालन ने दिखाया अपना नया लुक, देखते ही खुला रह गया फैंस का मुंह

बॉलीवुड में जीरो साइज फिगर के स्टिरियोटाइप को तोड़ने का क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ डर्टी पिक्चर फेम विद्या बालन को जाता है। अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत विद्या ने ना केवल अपना नाम किया बल्कि बिना किसी मेल स्टार के अपने दम पर अपनी फिल्मों को हिट भी कराया। इन दिनों विद्या भी बाकि स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। विद्या का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका नया ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

 एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में वह व्हाइट टीशर्ट पहने, खुले कर्ली बालों में अपने फेस को हाथ से ढकी नजर आ रही हैं। वीडियो में आगे एक्ट्रेस अपने चेहरे से जैसे ही अपना हाथ हटाती हैं वैसे ही उनका सुपर हॉट अवतार देखने को मिलता है जिसे देखकर हर कोई एक बार फिर उनकी खूबसूरती का कायल हो गया है। 

बता दें कि वीडियो में विद्या का यह शानदार मेकअप उन्होंने नहीं किया है बल्कि उन्होंने यह कमाल इंस्टाग्राम फिल्टर की मदद से किया है। जिसका खुलासा उन्होंने खुद वीडियो के साथ दिए कैप्शन में किया है। उन्होंने लिखा, फिल्टर करें लेकिन इसे मर्लिन बनाएं। अभिनेत्री के इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे है और अब तक इस वीडियो को 78 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी कर दिया है। 

वीडियो पर फैंस ने एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए है, विद्या की तारीफ में मानों फैंस ने कसीदें पढ़ दिए है। एक यूजर ने लिखा है, हाहाहाहा बेस्ट। दूसरे ने लिखा,श्सिर्फ आप ही ऐसा कर सकती हैं। वहीं एक अन्य लिखते हैं क्यूट। वहीं बाकि फैंस भी अभिनेत्री की तारीफ करते हुए फायर और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते दिखे। 

विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म नीयत में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह शीर्ष गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म में लीड रोल करती दिखेंगी। विद्या को आखिरी बार शेफाली शाह के साथ फिल्म जलसा में देखा गया था।