मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

 आजमगढ़ : 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अन्तर्गत आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l यह रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से प्रारंभ होकर डीएवी डिग्री कॉलेज, एलवल, चौक, कोतवाली आजमगढ़, नगर पालिका आजमगढ़, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ पर समाप्त हुई l इस रैली मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, निस्वां इंटर कॉलेज पहाड़पुर आजमगढ़, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़, एनसीसी आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है l