टैक्स एडवोकेटस एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन, ज्ञानपाल बने अध्यक्ष व देवेंद्र वाधवा महासचिव
सहारनपुर। टैक्स एडवोकेटस एसोसिएशन सहारनपुर के वार्षिक चुनाव 2022-23 परिणामों की घोषणा विधिवत तरीके से आयकर सभा दिल्ली रोड पर चुनाव अधिकारी अनिल गुप्ता एडवोकेट व चंद्रमोहन शर्मा एडवोकेट द्वारा की गई, जिसमें एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, चुनाव परिणाम में ज्ञानपाल गुप्ता एड. अध्यक्ष, नितिन गोयल एड., मौहम्मद आसिफ एड. उपाध्यक्ष, देवेंद्र वाधवा महामंत्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री रवि प्रकाश शर्मा एडवोकेट, अंकित गर्ग एडवोकेट कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल एडवोकेट के अलावा राजेश कपूर, राकेश जैन, हरीश अरोरा, विनय अग्रवाल, दीपक जैन, रामकुमार वर्मा, प्रियांक भारद्वाज, पराग गोयल, अंकित पुंडीर, जितेंद्र कुमार, प्रभात राणा, आशीष गुप्ता, अशोक वर्मा, सर्वेश सिंघल, पवन माहेश्वरी, निशांत अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विनय अग्रवाल द्वारा नयी कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीद्य राजेश कपूर द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समय समय पर विधिक चर्चा व सेमिनार करने के लिए कहा गया, राकेश जैन द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष से अधिवक्ता हितो के कार्य करने का आश्वासन लिया गया, दीपक जैन द्वारा नयी कार्यकारिणी को भविष्य में कंधे से कंधा मिलाकर तन मन धन से साथ चलने का आश्वासन दिया गयाद्य रामकुमार वर्मा द्वारा सभी सदस्यो का पूरे वर्ष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया, तथा आशा की गयी की नयी कार्यकारिणी को भी ऐसे ही सहयोग प्रदान करेगेद्य अंत में सभी को जलपान के लिए आमंत्रित किया गया।