ईसीआईएल में ट्रेड्समैन के पदों पर निकली भर्तियां, देखिए डिटेल्स

ECIL tradesman recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जून 2022 है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जूनन से पहले ईसीआईएल की वेबसाइट  careers.ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा - 

ईसीआईएल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ईसीआईएल भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा - इस भर्ती अभियान में कुल 40 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें से 11 पद इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक/आर एंड टीवी के लिए और 12 पद फिटर के  लिए हैं। इसके साथ ही 3 पद इलेक्ट्रीशियन और 10 पद मैकेनिस्ट 4 पद टर्नर के लिए हैं।

ईसीआईएल भर्ती प्रक्रिया: 

ईसीआईएल भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, लिखि परीक्षा और ट्रेड टेस्ट। इन पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होंगे।

ईसीआईएल भर्ती में ऐसे करें आवेदन:

ईसीआईएल की वेबसाइट careers.ecil.co.in पर जाएं।

होम पेज पर विज्ञापन संख्या -Advt No: 11/ 2022 पर क्लिक करें।

अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन की एक कॉपी प्रिंट आउट कर लें।