मोहम्मद साहब पर विवादित बयान के बाद एक्शन में बीजेपी, नूपुर शर्मा पार्टी से की गई सस्पेंड

लखनऊ : नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मोहम्मद साहब को लेकर  विवादित टिप्पणी की थी। उसके बाद से देश और प्रदेश में मुस्लिम समाज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। वहीं इस विवादित बयान के बाद पार्टी की खूब किरकिरी हो रही थी। पार्टी हाईकमान ने यह सख्त कार्रवाई की है। 

पार्टी ने उपरोक्त कदम उठाकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी लाईन से बाहर जाने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा सकती है चाहे वो पार्टी के किसी भी पद पर क्यों न हो। वहीं इसके साथा ही साम्प्रदायिक भावना को भड़काने के आरोप में नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा थी कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। पार्टी में ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ पार्टी हाई कमान उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है। 

गौरतलब है कि दरगाह आला हजरत परिवार के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में धरना-प्रदर्शन का ऐलान करते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर पैगंबर साहब के बारे में की गई टिप्पणी पर रोष जाहिर करेंगे। उनका कहना है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से किया जायेगा। प्रदर्शन में अधिक भीड़ जुटने की स्थिति में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए कानपुर की घटना से सबक लेकर बरेली प्रशासन अलर्ट हो गया है।