पीडि़त बच्चों की बात सुनकर संत ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त बच्चों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने के जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मामला थाना वृन्दावन क्षेत्र के पानीघाट दुर्गापुरम इलाके का है जहां ईश्वर गौतम बच्चों को कर्मकांड एवं वैदिक शिक्षा की शिक्षा देता है। शिष्यों का आरोप है कि पिछले करीब 10 दिन से उनके साथ यह अप्राकृतिक कृत्य करने वाली हरकत की जा रही थी।
आए दिन की घटना से परेशान होकर बच्चे कैसे भी वहां से भाग निकले और परिक्रमा मार्ग में रोते हुएघूम रहे थे तभी बच्चो को रात को एक व्यक्ति मिला और उस व्यक्ति ने बच्चो से रोने का कारण पूछा । उन्होंने अपने साथ हुई घटना बताई तो वह व्यक्ति उन दोनों बच्चों को रास बिहारी महाराज के पास ले गये। महाराज ने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने आप बीती सुनाई तो महाराज भी दंग रह गए। उन्होंने आरोपी गुरु के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी गुरु को गिरफ्तार कर लिया है।