हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'एक चीज जो पंत को करनी चाहिए कि उन्हें अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए और कप्तानी के दौरान अपना कंट्रोल रखना चाहिए। उन्हें बाकी खिलाड़ियों की सलाह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। अगर उन्हें कुछ सीखना है, तो महेंद्र सिंह धोनी को कॉल करना चाहिए या फिर हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात करनी चाहिए। उनसे सलाह लें और मैदान पर जाकर खुद को बैक करें, हम सब जानते हैं कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं।'
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत ने होम ग्राउंड पर लगातार 11 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। ये मैच भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते थे। हॉग ने साथ ही कहा कि रोहित की कप्तानी के रिकॉर्ड को भारत के बाकी कप्तानों के रिकॉर्ड से कम्पेयर करना सही नहीं होगा, क्योंकि रोहित की कप्तानी में भारत अभी होम ग्राउंड से बाहर नहीं जीता है।