विद्युत फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
इंदौर। मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री खूबचंद शर्मा की अध्यक्षता में आज 3 जून 2022 को जबलपुर में संपन्न हुई बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने एवं संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव आचार संहिता समाप्ति के बाद जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में पुनः प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की जाएगी। बैठक को विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के जोनल सचिव बीपी पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक में विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री श्री सुनील कुरेले, श्री एस पी मिश्रा, सतना से जोनल सचिव बीपी पटेल, सीताराम कुरचानिया, आर एस परिहार, राकेश पाठक, यू के पाठक, सुरेश पचौरी, जुबेर खान, बृजमोहन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।।