कप्तान रोहित और विराट का बैटिंग ट्रेनिंग का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है, अब दोनों का साथ में कैच प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है। लीसेस्टरशर फॉक्सेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों का कैचिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया गया है।
2021 में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इस सीरीज के पहले चार टेस्ट खेले थे, तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, जबकि रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच। इस बार हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा। रोहित ने पहले चार टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 368 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली के बल्ले से चार मैचों की सात पारियों में 218 रन निकले थे। विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार दुनिया भर के फैन्स को है। देखना होगा कि क्या विराट यह उपलब्धि एजबेस्टन टेस्ट में हासिल कर पाते हैं या नहीं?