योग के बिना स्वस्थ मानव जीवन की परिकल्पना निरर्थक है

चित्रकूट। आरोग्य भारती समिति चित्रकूट द्वारा पूरे जिले के 22 स्थानों पर योग दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर शिवरामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ी पुलिया, मानिकपुर मऊ भैंसोंधा इटखरी राजापुर दाहिनी भरतकूप चित्रकूट के अलावा हेल्थ एंड वैलनेस सैंटरो मैं आरोग्य भारती के योग् शिक्षकों ने. योग के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा किया। 

आरोग्य भारती के जिला सचिव प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर बैजनाथ सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का संदेश था कि "योग फॉर द ह्यूमैनिटी" मानवता के लिए योग अत्यंत जरूरी है। जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना है कि योग मनुष्य की शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। जब तक व्यक्ति योग को अपने दैनिक क्रियाकलाप में नहीं शामिल करता तब तक संपूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती।

आरोग्य भारती की परिकल्पना स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ्य ग्राम से स्वास्थ्य राष्ट्र के निर्माण में योग नियमित खानपान सकारात्मक चिंतन के द्वारा ही हम पुरातन वैदिक भारतीय चिंतन वसुधैव कुटुंबकम के भाव से भारत को पुनः परम वैभव की ओर स्थापित कर सकेंगे।