अवध पत्रकार संघ की ओर से महमूदाबाद क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया।

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर महमूदाबाद के लगभग समस्त पत्रकारो को सम्मानित किया गया । और वही बदलते परिवेश में पत्रकारिता का उद्देश्य भी बदल गया है। आजादी पूर्व देश में पत्रकारिता एक मिशन थी। किंतु आजादी मिलने के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में व्यवसायिकता आ गई जो निरंतर बढ़ती जा रही है। 

समय के साथ इस क्षेत्र इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी फैलाव हुआ लेकिन प्रिंट मीडिया आज भी विश्वसनीयता के क्षेत्र में आगे है। यह बात सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन व महमूदाबाद अवध पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी ने कालेज में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज में विभिन्न अखबारों, इलेक्ट्रानिक चैनलों व यू-ट्यूब चैनलों के पत्रकारों की भीड़ देखी जा रही है।

ऐसे में सभी को साथ लेकर पत्रकारिता के समक्ष विश्वसनीयता की चुनौतियों से निपटना होगा। पत्रकार को कोई विशेषाधिकार प्राप्त नहीं होता है। उसे सामान्य नागरिक की भांति ही मौलिक प्राप्त हैं। सभी पत्रकार साथियों को एक-दूसरे का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार निराला साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष शिक्षक विनोद गुप्त ने करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है। इस क्षेत्र में समय के साथ बदलाव आए हैं जिन्हें हम सभी को स्वीकार करना होगा। 

इस अवसर पर वागीश दिनकर वाजपेयी प्रेरणागीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को रामपुर मथुरा क्षेत्र के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम मनोरथ अवस्थी, इरफान मंसूरी, विनोद शुक्ल, सूरज विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोगों ने संबोध्ाित किया। कार्यक्रम के दौरान करीब आधा सैकड़ा पत्रकारों का सम्मान स्मृतिचिन्ह व माल्यापर्ण कर अवध पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। संचालन अर्पित शुक्ल ने किया।

 इस अवसर पर श्रीष रस्तोगी, सुधीर श्रीवास्तव, धीरेंद्र मिश्र, राजकुमार जैन, उमाशंकर मिश्र, अनंत रत्नम, विकास शुक्ल, आलोक वाजपेयी, शशांक शुक्ल, अमित वाजपेयी, आंजनेय वाजपेयी, अनुज जैन, रामनिवास गुप्त, जितेंद्र वर्मा, अनुज वर्मा, आसिफ सईद, दीपक गुप्त, सूरज गुप्त, मनोज पासवान , इरफान, सुनील वर्मा,सुरेंद्र वर्मा ,  सूरज गुप्त, अमृतांश मिश्र, विष्णु पारेवाल, सुनीता गौतम, आरिफ, अंजू सिंह, जितेंद्र वर्मा , जितेंद्र उर्फ जीतू , विनय शुक्ला , मनीष मिश्रा , दिलीप त्रिपाठी आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।