शहनाज गिल ने हाल ही में मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम उमंग में अपने डांस का जलवा बिखेरा था। इवेंट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी जिनमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर ठुमके लगाती नजर आ रही थीं। अब शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज का अवतार को देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने यह वीडियो उमंग कार्यक्रम के दौरान बनाया है।
क्लिप में शहनाज गुलाबी रंग की ड्रेस पहने दिख रही है। वह वीडियो में नशा सॉन्ग पर मदहोश कर देने वाला परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में कुछ इमोजी भी शेयर किए है। यह वीडियो आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में तहलका मचा रहा है। एक्ट्रेस के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और साथ ही कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। फैंस वीडियो पर ढेर सारे दिल और प्यार भरे इमोजीज ड्रॉप कर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा देख चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाने जा रही है। सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से शहनाज को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है, अब देखना होगा कि शहनाज की बॉलीवुज डेब्यू फिल्म को कितना प्यार देते हैं।