नई दिल्ली : फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज, टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर बुलिश है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग को अपग्रेड करके न्यूट्रल से बाय (Buy) कर दिया है। साथ ही, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने हीरो मोटोकॉर्प का टारगेट प्राइस 2700 रुपये से बढ़ाकर अब 3,000 रुपये कर दिया है। चालू वित्त वर्ष में वॉल्यूम्स में अच्छी मजबूती की उम्मीद को देखते हुए रेटिंग अपग्रेड की गई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शुक्रवार 24 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 2750.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 2670.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2980 रुपये है। फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म का अनुमान टू-थ्री व्हीलर इंडस्ट्री में सुधरती डिमांड, बेहतर सप्लाई चेन, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा एक्सपोजर और करेंट इनवेंटरी 6 हफ्तों की होने के साथ चैनल रीस्टॉकिंग पर बेस्ड है।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 27 सितंबर 1996 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 22.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 जून 2022 को बीएसई में 2750.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 10,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.21 करोड़ रुपये होता। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 15 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।