ग्राम पंचायत खरिहा दपौली के ऑगनवाडी केन्द्र में आयोजित बीएचएनडी दिवस, पंचायत भवन, रेनवाटर हार्वेस्ंिटग,खेल के मैदान का निरीक्षण कर पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में प्रतिभाग किया गया। बीएचएनडी दिवस के अवसर पर केन्द्र पर उचित व्यवस्था न पाये जाने पर सीडीओ ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए एएनएम को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अनटाइड फण्ड के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि अभी कोई घनराशि व्यय नहीं की गयी है। इस सम्बन्ध में बीडीओ को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करके पायी गयी कमियों को दूर कराये एवं अन्टाइड फण्ड के खाते को संचालित करायें तथा चिकित्सा अधीक्षक विशेश्वरगंज से इस बात की भी जानकारी प्राप्त करें कि अभी तक कितने ग्राम पंचायतों के अन्टाइड फण्ड का खाता संचालित नही हुआ है। सीडीपीओ विशेश्वरगंज को निर्देश दिया गया कि दीवालों पर वाल पेंटिग करायें।
पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में 09 लोगों की आई.डी. न खुल पाने के की समस्या का तत्काल समाधान कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। सीडीओ ने चौपाल में मौजूद ग्रामवासियों से अपील की कि किसी भी आयोजन में डिस्पोज़ल के प्रयोग से परहेज़ करें, सामुदायिक शौचालय का नियमित प्रयोग करके गॉव में साफ-सफाई व स्वच्छता बनाये रखें, पात्रता रखने वाले अभिभावक अपनी पुत्रियों की शादी के सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करें। अपने गोवंशों को अनावश्यक रूप से खुला न छोड़े यदि आवश्यक हो तो गो-आश्रय स्थल में भेज दें।
सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, विशेश्वरगंज का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायज़ा लिया तथा विकास अधिकारी (पंचायत) की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में डीपीआरओ को सूचित करने का निर्देश दिया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि चालू परियोजनाओं को निर्धारित अवधि मे पूर्ण कराये तथा मानव दिवस के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति वर्तमान वित्तीय वर्ष के अन्त तक कराना सुनिश्चित करें। अमकोलवा एवं लखनगोण्डा में संचालित अस्थाई गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि गोवंशों हेतु दान के माध्यम से भूसे का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर लें तथा हरे चारे की बुआई एवं नैपियर घास लगवाना सुनिश्चित करें एवं समय-समय गो-आश्रय स्थल का भ्रमण कर उसमें उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करके वस्तुस्थिति से अवगत भी करायें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के समय पाया गया कि विगत् वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 तक कुल 901 शौचालयों की धनराशि लाभार्थियों को उपलब्ध करायी गयी है जिसमें से अभी तक 823 पूर्ण हुए है, 20 निर्माणाधीन एवं 58 अनारम्भ की स्थिति को एडीओ (पंचायत) के शिथिल पर्यवेक्षण का द्योतक बताते हुए बीडीओ को निर्देश दिया गया कि दैनिक रूप से समीक्षा करके अवषेश शौचालयों को पूर्ण कराये तथा अनारम्भ को तत्काल प्रारम्भ करायें। बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विगत् 03 वर्षों में सबसे अधिक रिबोर कराने वाली ग्राम पंचायतों की सूची प्राप्त कर स्थलवार सत्यापन कराकर अवगत करायें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि 03 भूमि विवाद वाले प्रकरणों मे समस्या का समाधान कराकर निर्माण चालू कराये तथा जिन पर कार्य चल रहा है, उनको एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये। जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 व जन शिकायत रजिस्टर अपूर्ण पाये जाने पर बीडीओ को जॉच कर यथोचित कार्रवाई प्रस्तावित किये जाने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ को निर्देश दिया गया कि माह दिसम्बर 2021 से मनरेगा संविदा कर्मियों की ई.पी.एफ. कटोैती न किये जाने के सम्बन्ध में दोषी का उत्तरदायित्व तय करते हुए तत्काल कटौती प्रारम्भ करायें। एफटीओ रजिस्टर तत्काल बनवायें। गो-आश्रय स्थलों में उपलब्ध गोवंशों हेतु प्रति ग्राम पंचायत कम से कम 10 कुन्टल भूसा दान के रूप में प्राप्त करें। गो-आश्रय स्थलों में हरे चारे की बुआई, पानी की निकासी एवं ऑधी से टूटे हुए टीनशेड के मरम्मत की व्यवस्था बरसात के पूर्व ही कराना सुनिश्चित करें। जीपीडीपी की कार्ययोजना एवं 100 दिवस की कार्ययोजना तत्काल प्रेषित करें तथा टी.ए. का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कारण बताओं नोटिस/सेवा समाप्ति नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय डीडीओ रोजश कुमार मिश्र, उपायुक्त श्रम रोजगार के.डी. गोस्वामी, बीडीओ विशेश्वरगंज एवं ब्लाक के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।