विधायक ने बनसखा में किया पौधारोपण

बांदा। विकासखंड महुआ की ग्राम पंचायत बनसखा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार 5 जून को विधायक सदर प्रकाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व विधायक नरैनी राजकरण कबीर, ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर द्वारा अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास किया गया। 

इस मौके परजनप्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिशंकरी पौधों का तालाब के भीटे पर रोपण किया। सदर विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान दें। खेत की मिट्टी खेत में, गांव का पानी गांव में ही रहे इसके लिए संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक संख्या में ग्राम समाज की भूमि पर वृक्षारोपण करने की बात कही।